Basant Panchami 2021 : आज करें Saraswati जी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त | वनइंडिया हिंदी

2021-02-16 25

Today, the festival of Vasant Pachami is being celebrated. It is said that Mother Saraswati appeared on this day, so special worship is performed on this day. On this day, learning of any new discipline is also started. All of them know that there is no wealth more than learning. It is also said that on which Goddess Saraswati is pleased, Mother Lakshmi also showers her blessings.

आज वसंत पचंमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कहते हैं इस दिन मां सरस्वती जी प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन सरस्वती जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन किसी नई विद्या को सीखना भी शुरू किया जाता है. ये तो सभी जानते हैं कि विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं हैं. ये भी कहा जाता है कि जिस पर मां सरस्वती की कृपा होती है, उस पर मां लक्ष्मी भी अपनी कृपा बरसाती हैं

#BasantPanchami2021 #SaraswatiPuja #oneindiahindi